Delhi Election 2020: Dwarka में PM Modi ने Kejriwal और Congress पर साधा निशाना |वनइंडिया हिंदी

2020-02-04 1,592

All the parties are busy campaigning vigorously in the last round of Delhi Assembly elections. On Tuesday, Prime Minister Narendra Modi addressed a huge rally in Dwarka. During this, he attacked the Kejriwal government and the Congress fiercely. PM said that these people can cry for the terrorists of Batla House, put security forces in the dock to support them, but cannot develop Delhi.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के आखिरी दौर में सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटी हुई हैं. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका में विशाल रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केजरीवाल सरकार और कांग्रेस जमकर हमला बोला... पीएम ने कहा कि ये लोग बाटला हाउस के आतंकियों के लिए रो सकते हैं, उनका साथ देने के लिए सुरक्षाबलों को कठघरे में खड़ा कर सकते हैं, लेकिन दिल्ली का विकास नहीं कर सकते.

#DelhiElection2020 #PMModi #oneindiahindi

Videos similaires